मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मंदिर निर्माण को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे है. रविवार को शिवसेना (Shivsena) की तरह से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिर से मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. है. उन्होंने सवाल पूछते हुए, कहा कि आप राम मंदिर का निर्माण कैसे करेंगे जब आपके पास जदयू के नीतीश कुमार, लोजपा के रामविलास पासवान जैसे सहयोगी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं. फिर आप ही बताईए मंदिर निर्माण कैसे होगा.
उद्धव ठाकरे राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने राम मंदिर के मुद्दे को मजाक बना दिया है. वे कहतें है कि राम मंदिर का निर्माण उनकी सरकार करवाना चाहती है. लेकिन जब राम मंदिर का मुद्दा आता है तो कांग्रेस बीच में आ जाती है. पर वो ये क्यों भूल जाते हैं कि लोगों ने उन्हें बहुमत देकर उनकी पार्टी को सत्ता में पहुंचाया है. ऐसे में उनकी सरकार जनता का अगर विश्वास खो गया, तो आगे युद्ध जीतना भी मुश्किल है, हालाँकि हम अब आपके द्वारा निर्मित किसी भी राम मंदिर को नहीं देखते हैं. वहीं उन्होंने सवर्णों को दिए गए दस प्रतिशत आरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आप वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना चाहते हैं, तो आप आठ लाख की कम वार्षिक आय वालों के टैक्स में क्यों नहीं छूट देते. यह भी पढ़े: शिवसेना के ‘‘चौकीदार’’ वाले जुमले पर सीएम देवेंद्र फड़णवीस का पलटवार, कहा- वक्त आने पर देंगे जवाब
Uddhav Thackeray: They say Congress comes in between when #RamMandir issue comes up. Just because Congress comes in the middle, people punished them by taking away the majority & giving you the power. However, we don’t see any Ram Mandir built by you so far pic.twitter.com/7JXTb5akFd
— ANI (@ANI) January 13, 2019
वहीं उद्धव ठाकरे ने अमित शाह के उस बयान पर जिस बयान में उन्होंने कहा था कि सहयोगी पार्टियों के साथ पार्टी का गठबंधन हुआ तो ठीक है नहीं तो एक- एक को पटक देंगे और हरा देंगे . उद्धव ठाकरे अमित शाह के इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि शिवसेना को हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है. इस बात को बीजेपी के नेताओं को समझ लेना चाहिए. बता दें कि उद्धव ठाकरे आगामी लोकसभा चुनाव और मंदिर निर्माण को लेकर लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला कर रहे है. उद्धव ठाकरे अब तक राफेल विवाद और दूसरे अन्य मुद्दों पर पीएम मोदी को चौकीदार चोर तक कह डाला है.