Sushant Singh Rajput suicide case: सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले में बिहार के नेताओं के साथ ही महाराष्ट्र के नेताओं का बयान बाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार पुलिस के साथ ही बिहार के नेता मुंबई पुलिस पर आरोप लगा रहे है कि सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी जांच को लेकर किसी अंजाम पर नहीं पहुंच पाई है. इस लिए केस की जांच पड़ताल बिहार पुलिस को सौंप दिया जाए. सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले में शिवसेना नेता संजय राउत का ताजा बयान आया है.
संजय राउत ने मीडिया के बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) मुंबई आकार जानकारी ले सकती है. लेकिन जांच करने का उसे अधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा केस की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच कर रही हैं. अगर मामले की जांच समानांतर किया जाता है तो ऐसे में उन्हें लगता है कि ये मुंबई पुलिस के साथ अन्याय होगा.वहीं इससे पहले सीएम नितीश कुमार द्वारा सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच कराने के सिफारिश करने पर संजय राउत ने कहा, ‘सीबीआई जांच का आदेश आप कैसे दे सकते हैं? सब मुंबई में हुआ है. आप कौन हैं?'. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सीएम नीतीश कुमार ने जारी किया बयान
बिहार की पुलिस मुंबई में आकर जानकारी ले सकती है, जांच नहीं कर सकती। अगर आप समानांतर जांच करेंगे तो मुझे लगता है कि ये मुंबई पुलिस के साथ अन्याय होगा: संजय राउत, शिवसेना #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/mms61p3sfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या के बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस की जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाने पर सुशांत सिंह के पिता पटना में बेटे के आत्महत्या मामले की जांच को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद बिहार पुलिस इस केस के जांच के लिए मुंबई पहुंची हुई है. लेकिन बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस केस की जांच में सहयोग नहीं कर रही है. बल्कि उसे गुमराह किया जा रहा हैं.