मुंबई: शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य ने गाड़ियों की पार्किंग को लेकर ट्रक के ड्राइवरों को पीटा, देंखे वीडियो

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और कांग्रेस विधायकनितेण राणे द्वारा सरकारी कर्मचारी का पिटाई करने का मामला अभी शांत हुआ ही नही था कि ताजा मामला मुंबई पूर्व मेयर व शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य का ट्रक के ड्राइवरों का पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग को लेकर चिकन की गाड़ियों के ड्राइवरों को पीटा है

मुंबई: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और कांग्रेस विधायक नितेण राणे द्वारा सरकारी कर्मचारी का पिटाई करने का मामला अभी शांत हुआ ही नही था कि ताजा मामला मुंबई पूर्व मेयर व शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य (Milind Vaidya) का ट्रक के ड्राइवरों का पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग को लेकर चिकन की दुकान पर मुर्गी पहुंचाने वाले ट्रक के ड्राइवरों का पीटा है. उनके द्वारा ट्रक के ड्राइवरों का पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है. जिस वीडियो में वे ड्राइवरों का पिटाई करते हुए दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो माहिम मच्छीमार कॉलोनी के पास का बताया जा रहा है. जहां पर चिकन की गाडियां आकर पार्क होती हैं. शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य को इसके बारे में कुछ अन्य लोगों से शिकायत मिली थी कि इन गाड़ियों की वजह से लोगों को वहां से आने जाने में परेशानी होती है. लोगों के इसी शिकायत के बाद वे घटनास्पथल पर पहुंचने के बाद वहां पर पार्क होने वाली चिकन की गाड़ियों के ड्राइवर और चिकन व्यपारियों को सरे आम सड़क पर पीटा. यह भी पढ़े: कांग्रेस विधायक नितेश राणे की बदसलूकी, इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया

देंखे वीडियो

बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी. इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. वहीं दो दिन पहले ही कांग्रेस विधायक नितेण राणे अपने 16 समर्थकों ने एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंका था और फिर इंजीनियर को पुल से बांध दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

Share Now

\