शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और इसके आस-पास के गंतव्यों में लंबे अंतराल के बाद रातभर बर्फबारी हुई, जिससे बर्फबारी (Snowfall) का आनंद लेने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

शिमला, 28 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और इसके आस-पास के गंतव्यों में लंबे अंतराल के बाद रातभर बर्फबारी हुई, जिससे बर्फबारी (Snowfall) का आनंद लेने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. बर्फबारी से होटल मालिकों की उम्मीद जगी है कि नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे.

शिमला (Shimla) के पास पर्यटक स्थलों, जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे हिल स्टेशन और भी मनोरम हो गए हैं. सोलन जिले के धरमपुर में भी बर्फबारी हुई. इससे कसौली और चैल में पर्यटन स्थल मनोरम हो गए हैं. बर्फबारी की खबर सुनते ही अधिक पर्यटक शिमला घूमने आएंगे. यह स्थल इमारतों की शाही भव्यता के लिए जाना जाता है, जो ब्रिटिशकाल में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार, सोमवार को बर्फबारी होने के आसार- बढ़ेगी ठंड

इसी तरह, मनाली और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर की दूरी पर सोलंग स्की ढलान और कल्पा में बर्फबारी हुई. एक मौसम अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला और इसके आस-पास के पर्यटन स्थलों में बर्फ की अच्छी परत जमी है और यह अगले कुछ दिनों तक बर्फ में ढका रहेगा. उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के फिर से बनने की आशंका है और इसके बाद मौसम शुष्क होगा.

Share Now

\