पंचतत्व में विलीन शीला दीक्षित, राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन शीला दीक्षित (Photo Credits- IANS)

शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat) पर किया गया. इस दौरान कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे. भारी बारिश के बावजूद लोग शीला दीक्षित को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे. नम आंखों शीला दीक्षित को सभी ने आखिरी सलामी दी. शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर कई बड़े नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

इससे पहले उनका पार्थिव शरीर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और राजधानी को आधुनिक रूप देने वाली वरिष्ठ कांग्रेस नेता का दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार दोपहर निधन हो गया था.

पंचतत्व में विलीन हुईं शीला दीक्षित-

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत तथा कमलनाथ समेत कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में दीक्षित को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.