Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI डायरेक्टर को लिखे पत्र में किया दावा, शीना बोरा जिंदा है, कश्मीर में तलाशें

शीना बोरा हत्याकंड मामले में जेल में बंद आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि शीना ज़िंदा है. इंद्राणी ने सीबीआई के डायरेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि शीना बोरा की हत्या नहीं हुई है. बल्कि वह जिंदा हैं.

आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Photo Credits PTI)

मुंबई: शीना बोरा हत्याकंड (Sheena Bora Murder Case) मामले में जेल में बंद आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने दावा किया है कि शीना ज़िंदा है. इंद्राणी ने सीबीआई के डायरेक्टर (CBI Director) को लिखे पत्र में कहा है कि शीना बोरा की हत्या नहीं हुई है. बल्कि वह जिंदा हैं. पत्र में मुखर्जी ने लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने कहा था कि वह कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी. ऐसे में सीबीआई को कश्मीर में शीना बोरा की तलाश कश्मीर में करनी चाहिए.

इस पत्र के अलावा इंद्राणी ने विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष भी एक आवेदन किया है, जिस पर जल्दी ही सुनवाई हो सकती है. पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी 2015 से जेल में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में बंद हैं. उनकी तरफ से जमानत को लेकर कई बार याचिका दायर की गई. लेकिन हर बार उन्हें कोर्ट इ निराशा ही हाथ लगी. यह भी पढ़े: शीना बोरा मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका को खारिज किया

इंद्राणी मुखर्जी की 24 वर्षीय बेटीशीना बोरा की हत्या 24 अप्रैल 2012 को हुई थी. शीना का कंकाल 25 अप्रैल 2015 को पेन खोपली से बरामद किया गया था. शीना की हत्या करने को लेकर आरोप इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया.

इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी हत्या और सबूतों के निपटान में उसकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने साजिश में शामिल होने के आरोप में पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया.  लेकिन उन्हें  2020 में जमानत मिल गई थी. बताना चाहेंगे कि मुकदमे के दौरान पीटर और इंद्राणी मुखर्जी का तलाक हो गया था. (इनपुट एजेंसी के साथ)

 

Share Now

\