विधानसभा चुनाव में हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-सच्चाई की जीत हुई
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है. तीनों ही राज्यों में आंकड़ो के मुताबिक़ कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है...
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है. तीनों ही राज्यों में आंकड़ो के मुताबिक़ कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है.
मध्यप्रदेश में आंकडे घट-बढ़ रहे हैं. इसपर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)ने अपनी ही पार्टी पर एक बार फिर तंज कसा है, उन्होंने कहा की अंत में सत्य की जीत होती है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''कहीं खुशी कहीं गम! मैंने आपको पहले ही आगाह किया था! आखिर सच सामने आ ही गया, आखिरकार सच्चाई जीत गई, सभी लोगों को जीत की हार्दिक बधाई.'' आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. वे इससे पहले भी नोटबंदी ( Demonetisation)और जीएसटी (GST) जैसे फैसले के विरोध में बयान दे चुके हैं. इसके लिए बीजेपी (BJP) भी उनपर निशाना साधती रही है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ये कह चुके हैं कि वे हमेशा सच बोलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी 3 राज्यों में चुनाव क्या हारी, UP में लग गए 'मोदी हटाओ-योगी लाओ' के पोस्टर
बता दें कि अब तक विधानसभा चुनाव ( Assembly Election Results 2018) आंकड़ों में छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस 65 पर आगे चल रही है, यहां बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत है. तो वहीं राजस्थान की 199 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है, यहां बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में आंकड़ें बढ़-घट रहे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 114 सीटों पर तो बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है.