शताब्दी ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार' कप में चाय, मचा बवाल, रेलवे ने सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
इसके साथ ही आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया। सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने विमान और ट्रेन टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी किया था
लोकसभा चुनाव 2019 का लोकसभा चुनाव प्रचार चाय से चौकीदार तक पहुंच गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'चौकीदार चोर है' तो पीएम मोदी ने पलटवार कर 'मैं भी चौकीदार' का नारा दे दिया. लेकीन 'मैं भी चौकीदार' वाले नारे को लेकर फिर से बवाल शुरू हो गया है. मामला उस वक्त और भी गरमा गया जब दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली शताब्दी ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप की तस्वीर सामने आई. इसके बाद रेलवे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में घिर गई. जिसके बाद चाय देने के आरोप में चीफ सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल रेल में सफर के दौरान जब यात्रियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर मैं भी चौकीदार लिखा था. यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ संकल्प फाउंडेशन ने दिया था. वहीं बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह अनजाने में हुई गलती है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट, इन 11 सीटों के प्रत्याशी किए फाइनल; 3 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे
इसके साथ ही आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया। सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने विमान और ट्रेन टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी किया था.