One More Blow To Canadian Singer Shubh: कनाडा के स‍िंगर शुभ पर अब Moj ने भी लिया एक्शन, म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए गाने

भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा के रहने वाले पंजाबी रैपर और सिंगर शुभ के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर डालने पर सिंगर शुभनीत का देश में काफी विरोध हो रहा है.

Canadian singer Shubh | X

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा के रहने वाले पंजाबी रैपर और सिंगर शुभ (Shubhneet Singh) के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर डालने पर सिंगर शुभनीत का देश में काफी विरोध हो रहा है. इसमें पंजाब और जम्मू-कश्मीर को नहीं दिखाया गया था. शुभनीत के कई गानों में खालिस्तानी सुर सुनाई देता है. विवाद के बाद शुभनीत का मुंबई कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब शेयरचैट के स्वामित्व वाले Moj ने अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से कनाडाई गायक शुभनीत के गाने हटा दिए हैं. कनाडा में ISI रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश, खालिस्तान की आवाज के पीछे पाकिस्तान का है ये मकसद.

अपने आधिकारिक बयान में, वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि यह एक गौरवान्वित भारतीय ब्रांड है जो निर्माता समुदाय का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. उसके मंच पर विभाजनकारी सामग्री का प्रचार करने वाले कलाकारों के लिए कोई जगह नहीं है.

सिंगर शुभ का विरोध

विवाद के चलते पंजाबी सिंगर शुभ का मुंबई में होने वाल शो रद्द हो गया है. शुभ को 23-25 ​​सितंबर तक मुंबई में अपना शो करना था. बोट कंपनी ने भी शुभ से अपना स्पॉन्सरशिप कांन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर शुभ को अनफॉलो कर दिया है.

कौन है सिंगर शुभ

26 साल के सिंगर शुभ मूल रूप से कनाडा के रहने वाले हैं और वे एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं. शुभ का पूरा नाम शुभनीत सिंह है. भारत में उनके गाने काफी फेमस हैं. बड़े बड़े सेलिब्रेटीज भी उनके गानों के दीवाने हैं. सिंगर का जन्म 10 अगस्त 1997 को पंजाब में हुआ था. फिलहाल वे कनाडा में रह रहे हैं. शुभ की भारी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं. शुभ ने हाल ही में भारत का गलत नक्शा पोस्ट किया था. भारत में इस तस्वीर को लेकर आक्रोश फैल है.

Share Now

\