शेयर बाजार में आई हल्की उछाल, सेंसेक्स 80.11 अंकों से बनाई बढ़त

कमजोर विदेशी संकेतों के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार संभला.

शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई :  कमजोर विदेशी संकेतों के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार संभला. प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सत्र के शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनी हुई थी. बंबई स्टॉक एक्सचेंच (BSE Sensex) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.35 बजे पिछले सत्र से 80.11 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 39,434.94 पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 39,379.13 पर खुलने के बाद 39,319.64 तक फिसला, लेकिन उसके बाद कारोबार में तेजी आने से बाजार संभला. सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 39,515.05 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,434.94 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में शुरूआती उतार-चढ़ाव के बाद नरमी का माहौल, सेंसेक्स 50.40 अंकों से फिसला

पूर्वाह्न् 9.42 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 32.35 अंकों यानी 0.27 फीसदी की की तेजी के साथ 11,828.80 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,768.15 पर खुला और 11,757.55 तक फिसला.

मगर बाद में संभलने पर निफ्टी शुरुआती कारोबार के दौरान 11,834.80 तक उछला. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से छह पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.47 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था.

Share Now

\