शेयर बाजार में बल्ले-बल्ले: सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी 12 हजार के पार
शेयर बाजार में उछाल (File Image)

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने नया रिकॉर्ड कायम किया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 487 अंक की बंपर उछाल के साथ 40,845.86 अंक की ऐतिहासिक ऊँचाई को हासिल की. वहीं निफ्टी (Nifty) भी करीब 138 अंकों की तेजी के साथ 12 हजार के स्तर से ऊपर चली गई.

न्यूज़ एजेंसी आईएनएस के मुताबिक शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है. आज दोपहर 1. 50 बजे 464.53 अंकों की तेजी के साथ 40,823.94 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 138.10 अंकों की तेजी के साथ 12,052.50 पर कारोबार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस का है.

यह भी पढ़े- रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के शेयर में आई तेजी, BSE का सेंसेक्स 260 अंको से हुआ मजबूत

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.25 अंकों की तेजी के साथ 40,439.66 खुला था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.04 अंकों की तेजी के साथ 11,922.45 खुला था.

उल्लेखनीय है कि भारतीय शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह विदेशी संकेतों के साथ-साथ घरेलू कारकों खासतौर से महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों से भी तय होने के आसार थे. घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह मुनाफावसूली के कारण आखिरी दो सत्रों में कमजोरी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन सपाट बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान सेंसेक्स फिर नई उंचाई 40,816.38 तक उछला.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनने से बुलेट ट्रेन परियोजना से लेकर प्रदेश की दूसरी बुनियादी ढांचागत योजनाओं में तेजी आने की उम्मीदों से बाजार में सकरात्मक रुझान देखने को मिल सकता है. जबकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता सकरात्मक दिशा में रहने के कारण विदेशी बाजारों से तेजी के संकेत मिलने का भी फर्क पड़ सकता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)