नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव पर मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से अच्छे संबंध हैं. ट्रंप ने कश्मीर के विवादास्पद मुद्दे पर भारत व पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की अपनी पेशकश दोहराई. उन्होंने यह स्वीकार भी किया कि भारत को पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद से समस्या है.
लेकिन इसके साथ ही यह स्पष्ट कर दिया कि वह चाहेंगे कि दोनों देश कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए वार्ता की मेज पर बैठें. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपने संबंधों को 'काफी अच्छा' बताते हुए ट्रंप ने मुद्दों को हल करने में मदद करने की इच्छा व्यक्त की. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की, कहा- दोनों देशों के बीच जो कुछ भी कर सकता हूं करूंगा
उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान से जारी आतंकवाद के बारे में बहुत सारी बातें कीं। इस बारे में कोई सवाल नहीं है कि यह एक समस्या है. वे इस पर काम कर रहे हैं. मैं कह रहा हूं कि मैं मदद के लिए जो भी कर सकता हूं, वह करूंगा, क्योंकि दोनों सज्जनों (मोदी व खान) के साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं.