Sharad Pawar Receives Death Threats: शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले ने कहा- ये बंद होना चाहिए
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को धमकी मिली है. शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को धमकी मिली है. शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं. सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है. औरंगजेब का पुतला जलाना MNS नेता संदीप देशपांडे को पड़ा भारी, राज ठाकरे के नेता के खिलाफ FIR दर्ज.
उन्होंने कहा, 'मुझे पवार साहब के लिए व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. मैं पुलिस से न्याय मांगने यहां आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं. इस तरह के एक्शन ठीक नहीं हैं, ये बंद होना चाहिए. इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और यह होनी चाहिए.'
सुप्रिया सुले को मिला मैसेज
बताया जा रहा है कि WhatsApp पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा. ये धमकी शरद पवार को एक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई थी और इस अकाउंट पर “तुमचाही दाभोलकर होणार” कहते हुए एक पोस्ट किया गया था. साथ ही इस धमकी के साथ ही शरद पवार को अपशब्द भी कहे हैं. मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने इस संबंध में गृह विभाग से ध्यान देने की मांग की है.