Maharashtra: शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शरद पवार ने दो नामों का ऐलान किया है.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शरद पवार ने दो नामों का ऐलान किया है. सतारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने अपनी दो लिस्ट में सात उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को एक बार फिर से बारामती लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. Read Also: अगर मोदी सरकार ने संविधान बदला तो इस्तीफा दे दूंगा, समर्थन वापस ले लूंगा, NDA के इस सहयोगी दल ने किया बड़ा ऐलान.
सुप्रिया सुले बारामती में जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं. अब 2024 के चुनाव में वह चौथी बार जीतने के लिए लड़ेंगी. शरद पवार की एनसीपी ने अमर काले को वर्धा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं डॉ. अमोल कोल्हे को शिरूर, निलेश लंके को अहमदनगर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा शरद पवार की पार्टी ने दिंडोरी से भास्कर भगरे, बीड से बजरंग सोनवणे और भिवंडी से सुरेश उर्फ़ बाल्या मामा म्हात्रे को टिकट दिया है.
MVA में किसे कितनी सीट?
महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने प्रदेश के सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल कर दिया है. सीट शेयरिंग के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं.