Air India Passenger Misbehaviour: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर शर्मनाक हरकत देखने को मिली है. दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट AI 2336 में एक यात्री ने बिजनेस क्लास में अपने पास बैठे एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दी. ये घटना बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को हुई, जब फ्लाइट आसमान में थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पैसेंजर 2D सीट पर बैठा था और जिस पर उसने ये हरकत की, वो एक बड़ी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बताए जा रहे हैं.
हालांकि, पीड़ित यात्री ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. आरोपी ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि की है. एयरलाइन ने बताया कि केबिन क्रू ने तय प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की और घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है. एक बयान में एयर इंडिया ने कहा, "9 अप्रैल 2025 को फ्लाइट AI2336 में असामान्य व्यवहार की सूचना मिली थी. क्रू मेंबर्स ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और संबंधित अथॉरिटीज को जानकारी दी गई."
मामला इंडिपेंडेंट कमिटी के पास
एयरलाइन ने यह भी बताया कि उन्होंने पीड़ित यात्री को शिकायत दर्ज कराने के लिए मदद की पेशकश की थी, लेकिन उस समय यात्री ने इससे इनकार कर दिया. अब मामला इंडिपेंडेंट कमिटी के पास जाएगा, जो तय करेगी कि आरोपी यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए.
केंद्र सरकार ने घटना का लिया संज्ञान
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु ने कहा कि सरकार ने इस घटना का संज्ञान लिया है. अगर एयरलाइन की ओर से कोई चूक पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY