पंजाब के तरनतारन से इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें बेटी से लव मैरिज करने पर भड़के लड़की के परिजनों ने लड़के की मां को अर्धनग्न कर गलियों में दौड़ाया और पीड़ित महिला का वीडियो भी बनाया. आरोपी महिला को भगा-भगाकर उसका वीडियो बनाते रहें. पीड़ित महिला जब अपने शरीर का हिस्सा ढकने के लिए कपड़े उठाती तो आरोपी उसे भी छीन लेते. पीड़ित महिला अपनी लाज और इज्जत बचाने के लिए दुकानों में छुपती रही और यह आरोपी उसके पीछे भागते रहें और वीडियो बनाते रहें. इसके बाद यह आरोपी यही नहीं रुके, उन्होंने इस वीडियो को वायरल भी कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित महिला के साथ इस दौरान मारपीट भी की गई.
इस पूरे मामले में पुलिस की भी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहें है. महिला ने बताया कि जब वो पुलिस स्टेशन शिकायत लेकर पहुंची तो उन्होंने शिकायत ली, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया, जब वो अपने घर लौटी , तो सभी आरोपी उसके घर के बाहर मौजूद थे.पहले पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किया, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो वल्टोहा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़े :आतिशी ने ED से की BJP के खिलाफ ‘धनशोधन मामलों’ में की गई कार्रवाई के खुलासे की मांग
देखें वीडियो :
पंजाब में एक लड़का और लड़की ने लव मैरिज किया तो लड़की के परिवार वाले लड़के के घर पर हमला किया और लड़की की मां और बहन को नंगा करके गलियों में दौड़ी उनका वीडियो बनाया वीडियो को वायरल किया अफसोस क्योंकि यह घटना भाजपा शासित राज्य में नहीं हुई है इसीलिए इस पर सब चुप हैं मणिपुर मणिपुर… pic.twitter.com/4272aQJw4s
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 6, 2024
अब इस पूरे मामले में पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल का कहना है कि इस मामले में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना पर अब पंजाब सरकार भी बीजेपी के निशाने पर आ गई है. जिसको लेकर बीजेपी आप सरकार पर निशाना साध रही है.