Shakti Swaroopa: आप शक्ति स्वरूपा हैं… PM मोदी ने संदेशखाली पीड़िता को किया फोन, जानें क्या कुछ कहा

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सताई गई जिस पीड़िता रेखा पात्रा (Rekha Patra) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवार बनाया है, उनसे मंगलवार (26 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की.

Rekha Patra and PM Modi |X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सताई गई जिस पीड़िता रेखा पात्रा (Rekha Patra) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवार बनाया है, उनसे मंगलवार (26 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम मोदी की ओर से रेखा पात्रा को लगाए गए फोन कॉल पर न उनका हाल-चाल लिया गया. पीएम मोदी ने उन्हें इस दौरान शक्ति स्वरूपा बताया और चुनावी तैयारियों के बारे में कुछ सवाल किए. पीएम ने रेखा पात्रा से चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. Lok Sabha Elections 2024: महायुती में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, अजित पवार ने बताया किस दिन होगा ऐलान.

जानकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान रेखा पात्रा से पीएम मोदी ने यह भी पूछा कि स्थानीय स्तर पर उनका चुनावी कैंपेन कैसा चल रहा है, वहां किस प्रकार की तैयारियां हैं, किस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है और वह इन सब चीजों के मद्देनजर क्या कर रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करते हुए रेखा पात्रा ने कहा, "पीएम मोदी जी बहुत अच्छा लगा. आपका हाथ मेरे सिर पर है. संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनों के सिर पर प्रधानमंत्री का हाथ है. आप हमारे लिए तो भगवान समान हैं. लग रहा है कि प्रभु श्रीराम जी हमारे साथ हैं."

रेखा पात्रा के लिए प्रधानमंत्री ने 'शक्ति स्वरूपा' शब्द का इस्तेमाल कर PM मोदी ने विपक्ष को एक बार फिर अपने तरीके से जवाब दिया है.

बता दें कि बशीरहाट सीट से अभी बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस बार नुसरत जहां को इस सीट से टिकट नहीं दिया है. टीएमसी ने हाजी नुरुल इस्लाम को चुनावी मैदान में उतारा है.

Share Now

\