यूपी: लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में बीजेपी नेता चिन्मयानंद गिरफ्तार, SIT ने शाहजहांपुर के दिव्य धाम से पकड़ा
स्वामी चिन्मयानंद (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक लॉ की छात्रा (Law Student) के साथ कथित बलात्कार के मामले में स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) को गिरफ्तार कर लिया गया है. विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार सुबह बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. तबियत बिगड़ने के चलते चिन्मयानंद को डॉक्टरों ने गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया था लेकिन वह अपना इलाज आयुर्वेद से कराने की बात कहकर मेडिकल कॉलेज से वापस आश्रम लौट आए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डायबिटीज, दस्त और हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी.

मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी (SIT) ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री को उनके दिव्य धाम से गिरफ्तार किया है. चिन्मयानंद और उनके कुछ विश्वासपात्रों से एसआईटी ने गुरुवार को करीब 7 घंटे तक कड़ी पूछताछ की थी. इसके बाद उनके आश्रम पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए थे.

इस मामले में एसआईटी बीजेपी नेता की ओर से दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले, पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराए गए अपहरण एवं जान से मारने की धमकी के मामले और पीड़िता द्वारा दिल्ली में दिए गए 12 पेज के प्रार्थना पत्र को आधार बनाकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़े- चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा ने SIT को सौंपी पेनड्राइव, 40 से अधिक वीडियो मौजूद

इससे पहले लॉ की छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में चिन्मयानंद के एक इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य कर रही पीड़िता की मां से जुड़े सभी रिकॉर्ड कॉलेज प्राचार्य ने गुरुवार को एसआईटी को सौंपे. पीड़िता की मां को मई 2019 में चिन्मयानंद के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में बतौर अध्यापक नियुक्त की गई थी. एसआईटी ने इससे जुड़ी पूरी जानकारी मांगी थी, जो प्राचार्य ने आज उन्हें सौंप दी.

गौरतलब हो कि चिन्मयानंद पर लगे उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई है. इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट इस पूरे मामलें में चल रही जांच की निगरानी कर रही है.

छात्रा के परिजनों ने अपनी तहरीर में स्वामी चिन्मयानंद व अन्य लोगों पर वीडियो के आधार पर दुष्कर्म, शारीरिक शोषण और अपहरण समेत कई गंभीर आरोप लगाए है. हालांकि चिन्मयानंद के वकील ने इस आरोप को नकारते हुये छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.