सुप्रीम कोर्ट का शाहीन बाग मामले में अभी सुनवाई का माहौल नहीं, सुनवाई 23 मार्च तक टाली

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को दो महीने से अधिक समय हो चुका है. वहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि इस कानून को वापस लिया जाए. अब मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में जा पहुंचा है. जहां सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग मामले पर आज (बुधवार को) सुनवाई के दौरान अगली सुनवाई 23 मार्च को कर दी है. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि इसकी सुनवाई के लिए अभी यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें आंदोलन के कारण बंद पड़े सड़क को खोलने लिए कहा गया है.

सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:- शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को दो महीने से अधिक समय हो चुका है. वहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि इस कानून को वापस लिया जाए. अब मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में जा पहुंचा है. जहां सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग मामले पर आज (बुधवार को) सुनवाई के दौरान अगली सुनवाई 23 मार्च को कर दी है. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि इसकी सुनवाई के लिए अभी यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें आंदोलन के कारण बंद पड़े सड़क को खोलने लिए कहा गया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के तमाम इलाकों में हो रही हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो कुछ भी हो रहा है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसे नहीं होना चाहिए था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर प्रर्दशन करना ठीक नहीं है.

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले साल 15 दिसंबर से स्थानीय लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

Share Now

\