शाहीन बाग: साउथ-ईस्ट दिल्ली के DCP चिन्मय बिस्वाल का तबादला, इलेक्शन कमीशन ने निर्देश के बाद की कार्रवाई 
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं. वैसे सूबे में प्रमुख लड़ाई आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस चुनाव में अहम मुद्दों से हटकर तीनों पार्टियां शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहतें है कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल (Chinmay Biswal) का तबादला कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने निर्देश मिलने के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए यह कार्रवाई की है. चिन्मय बिस्वाल को अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कुमार ज्ञानेश को दक्षिण पूर्वी दिल्ली का नया डीसीपी बनाया है.

रिपोर्ट के अनुसार जामिया इलाके में एक सप्ताह के भीतर दो बार दिन दहाड़े गोली चलाई जाने की घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने सतर्कता बरतते हुए यह फैसला लिया है. इस इलाके में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर और शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. यह भी पढ़े-CAA पर बवाल: दिल्ली पुलिस ने कहा- बस में आग लगाने की खबर झूठी, हमने पानी की बोतलों से बुझाई आग

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा के समय से नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को कपिल गुज्जर नामक आरोपी ने शाहीन बाग परिसर में फायरिंग की थी. हालांकि पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. वह नोएडा से सटे एक गांव का रहनेवाला है.