नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. दूसरी तरफ दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का मुद्दा छाया हुआ है. इस मसले को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक महिला बुर्का पहनकर प्रदर्शनकारियों के बीच वीडियो बनाते हुए पकड़ी गयी. इस महिला की पहचान राइट विंग यूट्यूबर गुंजा कपूर (Right Wing YouTuber Gunja Kapoor) के रूप में हुई है. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं को जब पता चला कि वो गैर-मुस्लिम है तो वहां मौजूद महिलाओं ने उससे पूछा कि वह बुर्का पहनकर क्यों आयी है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि महिलाओं का एक ग्रुप गुंजा कपूर से अपने इरादे जाहिर के लिए कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है. महिलाएं कह रही हैं कि अगर आप मीडिया से हैं तो यहां पर स्वतंत्र रूप से वीडियो शूट कर सकती हैं. साथ ही एक महिला वीडियो में गुंजा से पूछते हुए सुनाई पड़ रही है कि आपने बुर्का क्यों पहना हुआ है और चुपके से वीडियो क्यों बना रही है. यह भी पढ़े-शाहीन बाग फायरिंग में कपिल गुर्जर को लेकर बड़ा खुलासा- जानें कौन है AAP से जुड़ा ये शख्स, कैसे बन गया Journalism के स्टूडेंट से शूटर
देखें वीडियो- गुंजा कपूर से पूछताछ करती हुई शाहीन बाग की महिलाएं .
A right wing activist caught in Shaheen Bagh trying to infiltrate by wearing a Burkha and faking her name
She is “Proud to be followed by Modi” on Twitter pic.twitter.com/l1zklov0io
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) February 5, 2020
लोगों ने पूछा- बुर्का पहनने की जरूरत क्यों पड़ी.
What! Why were you wearing a burkha @gunjakapoor ?
Hope you’re fine. Looks like the women of #ShaheenBagh are shielding you. https://t.co/ICRvQeN8yD
— Zeba Warsi (@Zebaism) February 5, 2020
इस वाकये के बाद मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने गूंजा कपूर को वहां से हटाते हुए अपनी हिरासत में ले लिया. इस खबर को लिखें जाने तक यूट्यूबर या दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया था.
गुंजा कपूर को दिल्ली पुलिस अपनी हिरासत में लेकर गई-
Chaos at #ShaheenBaghProtest when a burka clad woman caught while making some video from her mobile. She is found out to a be a YouTuber. Objection was why she was covering the protest wearing burka. @DelhiPolice has detained her pic.twitter.com/W3Ypdey9il
— alok singh (@AlokReporter) February 5, 2020
ज्ञात हो की दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ 15 दिसंबर 2019 से विरोध प्रदर्शन जारी है. इससे पहले शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने फायरिंग को अंजाम दिया था. जिसे पुलिस ने मौके से तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया था. आरोपी की पहचान कपिल गुज्जर के तौर पर हुई है.