Ayushman Health Scheme: शाह 23 जनवरी को केंद्रीय बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना शुरू करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 जनवरी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की असम में शुरुआत कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आगामी 23 जनवरी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की असम में शुरुआत कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उनके मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (B S f), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के प्रमुखों, एक उप-अधिकारी और एक-एक जवान को गृह मंत्री शाह 23 जनवरी को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित करेंगे.

सीएपीएफ के कर्मियों की कुल संख्या 10 लाख के करीब है और वे आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना के तहत एक फरवरी से 8.8 करोड़ लोग स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में पहुंचे

एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना को केंद्रीय गृह मंत्री 23 जनवरी को गुवाहाटी में शुरू कर सकते हैं. इस योजना को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा और उसके बाद मंत्री लाभार्थियों को संबोधित भी कर सकते हैं.’’

Share Now

\