Wife Swapping Case: पत्नियों की अदला-बदली! चेन्नई में वाइफ स्वैपिंग पार्टी का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार
चेन्नई पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के जरिए वाइफ स्वैपिंग का गंदा काम किया जा रहा था.
चेन्नई, 9 नवंबर: चेन्नई पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के जरिए वाइफ स्वैपिंग का गंदा काम किया जा रहा था. पुलिस ने चेन्नई समेत कोयंबटूर, मदुरै, सलेम और इरोड इलाकों में पिछले आठ साल से वाइफ स्वैपिंग पार्टियों (Wife Swapping Party) का आयोजन कराने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है.
TOI ने पुलिस के हवाले से कहा कि पार्टी का प्रचार किया गया और सोशल मीडिया पर भी सावधानी से विज्ञापन दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेंथिल कुमार, कुमार, चंद्रमोहन, शंकर, वेलराज, पेरारसन, सेलवन और वेंकटेश कुमार के रूप में हुई है. Wife Swapping Case: उत्तर प्रदेश से पत्नी की अदला-बदली का मामला आया सामने, अपने भाई संग SEX करने के लिए मजबूर करता था पति
आरोपी ऐसे पुरुषों को निशाना बनाते थे जो दूसरों की पत्नियों के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा रखते थे. फिर ये आरोपी कुछ महिलाओं को अपनी पत्नी के रूप में पेश करते थे. इसके बाद वाइफ स्वैपिंग पार्टी का आयोजन किया जाता था.
पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद चेन्नई में ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर पनियूर में सिटी पुलिस ने छापेमारी की, जब उन्होंने पाया कि कई लोग बड़ी संख्या में घर में आ रहे थे.
गिरोह ने वाइफ स्वैपिंग पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर पेज बना रखा था. Wife Swapping के एवज में आरोपी ग्राहकों से 13,000 से 25,000 रुपये तक लेते थे. अगर किसी शख्स को महिला के साथ ज्यादा समय बिताना है तो उसके लिए ज्यादा पैसा चार्ज किया जाता था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 गिरफ्तारियों के अलावा एंटी-वैस स्क्वाड के अधिकारियों ने कई महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है, जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच है. ये सभी महिलाएं विवाहित हैं, जो वाइफ स्वैपिंग पार्टी में जाने के लिए मोटी रकम लेती थीं.
पड़ोसियों ने ही इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. उन्होंने पिछले कुछ समय से एक घर में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों को आते-जाते देखा. वहीं देर रात तक घर से म्यूजिक की आवाजें आती थीं, जिससे आस-पास के लोगों को परेशानी होती थी. महिलाओं को लिखित बयान देने के बाद अपने परिवारों के साथ जाने की अनुमति दे दी गई. गिरफ्तार किए गए आठ लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.