Heat Wave in Rajasthan: भीषण गर्मी से बेहाल राजस्थान! फलोदी में पारा 46.2 डिग्री के पार, स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा बृहस्पतिवार को फलोदी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Heat Wave in Rajasthan: भीषण गर्मी से बेहाल राजस्थान! फलोदी में पारा 46.2 डिग्री के पार, स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी
Representational Image |

जयपुर, 9 मई: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा बृहस्पतिवार को फलोदी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान, सामान्य से 1.6 डिग्री से लेकर 5.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया. इसके अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान फलोदी में 46.2 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, बीकानेर एवं बाड़मेर में 45.2 डिग्री, गंगानगर में 45.1 डिग्री, फतेहपुर एवं जोधपुर में 44.3 डिग्री, अंता में 44 डिग्री, चुरू में 43.4 डिग्री, जालोर में 43.2 डिग्री एवं जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फलोदी में न्यूनतम तापमान भी 34.4 डिग्री रहा.

मौसम केंद्र के अनुसार 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में लू (हीटवेव) जारी रहने की संभावना है. उसके मुताबिक 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ आंधी चलने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है. राज्य में 11 एवं 13 मई के बीच भी कुछ भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने एवं वर्षा होने से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

आंधी एवं बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में लोगों को लू से कुछ राहत मिल सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 19 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात तक कल कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट 

POK में दिखा मसूद अजहर! खुफिया रिपोर्ट से खुली जैश सरगना की नई लोकेशन का खुलासा

18 July Headlines: सुबह की चाय के साथ जानिए 18 जुलाई की 10 बड़ी खबरें, जो आपके दिन को बनाएंगी अपडेटेड!

Aaj Ka Mausam, 18 July 2025: आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

\