दिल्ली में कई कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिए गए
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 21 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ करने को लेकर 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, दिल्ली कांग्रेस के नेता अजय माकन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी. श्रीनिवास समेत कई अन्य शामिल हैं.

इस बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों ने उनसे नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : सोनिया से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसदों और सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने गिरफ्तारी दी

इस दौरान उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय के अंदर मौजूद हैं. हालांकि, वे दूसरे कमरे में बैठे हैं.