Zika Virus in Pune: पुणे में जीका वायरस के सात नए केस, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 73

महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांच गर्भवती महिलाएं, एक 18 वर्षीय युवक और एक 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

Credit -Pixabay

Zika Virus in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांच गर्भवती महिलाएं, एक 18 वर्षीय युवक और एक 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं. पुणे नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक पूरे पुणे जिले में 72 लोग जीका वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. इनमें पुणे ग्रामीण से 6, पिंपरी चिंचवाड़ से 2, अहमदनगर से 4, सांगली से 1, कोल्हापुर से 1 और सोलापुर से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते बुधवार को आठ नए मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 7 पुणे शहर से और एक पुणे ग्रामीण से था.

बुधवार को कुल 7 गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी. इस तरह से  राज्य में इस वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं की संख्या 37 हो है.

ये भी पढें: Zika Virus: महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है जीका वायरस का खतरा, पुणे में मिले 3 नए केस

पुणे में जीका वायरस के सात नए मामले 

जीका वायरस डेंगू और चिकनगुनिया की तरह एडीज मच्छर जनित वायरल बीमारी है. हालांकि यह एक कम घातक बीमारी है. लेकिन गर्भावस्था के दौरान संक्रमित होने पर जीका विकासशील भ्रूण पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है. ऐसी अवस्था में माइक्रोसेफली का खतरा बना रहता है, इसमें बच्चे असामान्य रूप से छोटे सिर और अविकसित मस्तिष्क के साथ पैदा होते हैं. जीका संक्रमण अन्य गंभीर स्थितियों का कारण बन सकता है जिन्हें सामूहिक रूप से जन्मजात जीका सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है. इस जोखिम से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को उचित कदम उठाने की जरूरत है.

Share Now

\