Coronavirus: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 25,477 हुई

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं . इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 25,477 हो गयी है .

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 20 फरवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं . इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 25,477 हो गयी है . एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सात नये मामले सामने आये हैं . उन्होंने बताया कि इसी अवधि में नौ मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं . यह भी पढ़ें : Coronavirus in Mumbai: कोरोना की चपेट में फिर मुंबई, 2,749 मामलों के बाद BMC ने शहर की 1,305 बिल्डिगों को किया सील

उन्होंने बताया जिले में 61 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में अब तक कुल 25,325 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं . उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\