जयपुर: ईरान (Iran) से निकालकर जोधपुर (Jodhpur) लाये गये सात भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी को सेना के वेलनेस फैसिलिटी सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. बताया जा रहा है कि जोधपुर में सेना के वेलनेस सेंटर में भेजे गए 45 लोगों के नमूने लिए गए थे. जिसमें से सात लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह बुधवार को तड़के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. ईरान से लाए गए 277 लोगों में से 273 तीर्थयात्रियों को जोधपुर हवाई अड्डे पर प्रारंभिक जांच के बाद जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर सेना द्वारा स्थापित वेलनेस फैसिलिटी सेंटर में ले जाया गया था. जहां सेना की मेडिकल टीमों द्वारा उनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है. Coronavirus Death Toll: देश में कोरोना वायरस से अब तक 32 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हजार से ज्यादा
From samples of 45 of the evacuees from Iran who were brought to Army's wellness centre in Jodhpur, 7 have tested positive for #Coronavirus https://t.co/qJmmQq2Gk7
— ANI (@ANI) March 30, 2020
सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन नमस्ते के एक हिस्से के रूप में सेना में कल्याण सुविधाएं विकसित की हैं. इसमें कोरोना प्रभावित देशों में फंसे लोगों को निकालकर लाए लोगों को भी क्वारंटाइन अवधि के दौरान जरूरी चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की सभी सुविधाएं शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 1071 हो गई है. इसमें 942 लोग अभी संक्रमित है. जबकि देश में अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 99 लोग इस बीमारी से निजात पा चूके हैं या इनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.