सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19 के एक और टीके के परीक्षण के लिए किया आवेदन
अदार पूनावाला (Photo Credits: Twitter)

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India)  (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने कोविड-19 के एक और टीके का परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है तथा संस्थान को जून 2021 तक इसके उत्पादन की उम्मीद है. एसआईआई पहले ही ‘कोविशील्ड’ टीके का उत्पादन कर रहा है जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनका ने विकसित किया है.

देश में अभी चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र ने ‘कोविशील्ड’ टीके की एक करोड़ 10 लाख खुराक खरीदी हैं.  पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, “नोवावैक्स के साथ कोविड-19 टीके के लिए हमारी साझेदारी ने उत्कृष्ट प्रभावी नतीजे दिए हैं. हमने भारत में परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है. जून 2021 तक ‘कोवोवैक्स’ का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.” यह भी पढ़े: नए साल पर देश को मिला कोरोना वैक्सीन का तोहफा, सीरम इंस्टिट्यूट की Covishield को इमरजेंसी यूज के लिए मिली हरी झंडी: रिपोर्ट

देश भर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इसमें करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों तथा कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.