श्रीनगर. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के 8 जुलाई को दो वर्ष पूरे होने पर अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर यहां दो अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया गया. हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को उनके निगीन स्थित आवास में नजरबंद कर दिया गया. जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक को निवारक हिरासत में लिया गया है और पुलिस थाने भेजा गया है.
संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) की अध्यक्षता करने वाले सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर और यासीन मलिक ने रविवार को कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया है. यह भी पढ़े-जानिए कौन हैं कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने वाली अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी?
वानी 8 जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.