Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स 67 अंको से फिसला, निफ्टी में 13,100 अंको के साथ गिरावट दर्ज
स्टॉक मार्केट (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 2 दिसंबर: घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को शुरूआत कमजोरी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 67 अंक टूटा और निफ्टी में भी करीब 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था. कारोबार के दौरान निफ्टी 13,100 के नीचे फिसल गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 20.87 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 44,729.52 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,470.64 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 44,560.51 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,121.40 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,128.50 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 13,088.80 रहा.

यह भी पढ़ें: Stock Market: एफएओ की एक्सपायरी से दिखेगा उतार-चढ़ाव, 13,000 के पार जाएगा निफ्टी!

बाजार के विशेषज्ञ बताते हैं कि विदेशी बाजारों में अच्छे संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दे रही है.