![Diwali Muhurat Trading 2023: मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती सत्र में Sensex 380 अंक चढ़ा, Nifty 19,500 के पार Diwali Muhurat Trading 2023: मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती सत्र में Sensex 380 अंक चढ़ा, Nifty 19,500 के पार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/Elon-Musk-1-3-1-380x214.jpg)
मुंबई, 12 नवंबर: दीपावली के दिन विशेष महूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आधा प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 380.86 या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 65,285.54 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे, जो नए संवत वर्ष 2080 की मजबूत शुरुआत का प्रतीक है.
आईटी, अवसंरचना और ऊर्जा शेयरों में बढ़त के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.80 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 19,535.15 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस में सबसे अधिक 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो में 0.90 प्रतिशत और विप्रो में 0.83 प्रतिशत की बढ़त हुई. Diwali 2023: अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! अयोध्या की दिवाली देख गदगद हुए पीएम मोदी, शेयर की शानदार तस्वीरें
बढ़त दर्ज करने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टीसीएस, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल थे. बीएसई मिडकैप में 227.43 अंक या 0.70 प्रतिशत की और बीएसई स्मॉलकैप में 452.11 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त हुई.
क्षेत्रवार बात करें तो औद्योगिक, आईटी, धातु और सेवा सहित सभी सूचकांक सकारात्मक थे.
सांकेतिक व्यापारिक सत्र का आयोजन शाम छह बजे से 7.15 बजे के बीच किय गया. यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं.
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सत्र के दौरान व्यापार करने से पूरे वर्ष लाभ होता है.
शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)