Stock Market Update: चंद्रबाबू नायडू ने किया NDA को समर्थन का ऐलान और झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में जबरदस्त उछाल
मोदी सरकार बनने के हर अपडेट के साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. नतीजों के बाद औंधे मुह गिरे शेयर बाजार को आज कुछ राहत मिली. 4 जून को 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट झेलने के बाद शेयर बाजार ने आज जोरदार वापसी की है.
मुंबई: मोदी सरकार बनने के हर अपडेट के साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. नतीजों के बाद औंधे मुह गिरे शेयर बाजार को आज कुछ राहत मिली. 4 जून को 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट झेलने के बाद शेयर बाजार ने आज जोरदार वापसी की है. बुधवार को बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. वहीं सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होने पर Sensex 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि Nifty 170.20 अंक चढ़कर खुला.
इसके बाद चंद्रबाबू नायडू के NDA के साथ रहने के ऐलान के बाद एक बार फिर बाजार चढ़ा. सेंसेक्स 1475 अंक या 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,554 अंक पर और निफ्टी 460 अंक या 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,344 अंक पर है. बाजार का रुझान भी सकारात्मक बना हुआ है.
आम चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.