Sagar Shubham Dangi Murder: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना (Sagar Murder Case) सामने आई है. यहां नीमखेड़ा गांव में एक 28 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. घटना मंगलवार देर रात मालथोन थाना क्षेत्र (Malthone Police Station) में हुई. मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी शुभम दांगी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, शुभम की हत्या उसके चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह दांगी (45) ने की.
सुरेंद्र को शक था कि शुभम का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध (Extramarital Affair) है. इसी शक के चलते सुरेंद्र ने अपने दो बेटों, एक महिला और एक अन्य पुरुष के साथ मिलकर शुभम पर हमला कर दिया.
ये भी पढें: Viral Video: मध्य प्रदेश के धार में लड़की को फ्लाइंग किस देना पड़ा भारी, पिटाई के बाद पुलिस केस दर्ज
मृतक के भाई को भी मारी गोली
जब ग्रामीणों को शव मिला, तो इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस (Sagar Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शुभम का भाई रणवीर डांगी भी उसे बचाने दौड़ा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी गोली चला दी. उसके पेट में गोली लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या
पुलिस ने बताया कि हत्या पारिवारिक विवाद (Sagar Family Dispute) और अवैध संबंधों के शक में हुई है. सुरेंद्र ने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और तभी से उसे शुभम पर शक हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.













QuickLY