जोधपुर जिले के लोहावट तहसील के उपखंड अधिकारी कार्यालय का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, मामला दर्ज
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जोधपुर जिले के लोहावट तहसील के उपखंड अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक/ रीडर को 10000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित (Durg Singh Rajpurohit) ने सोमवार को बताया कि आरोपी वरिष्ठ सहायक/रीडर छोगाराम विश्नोई ने परिवादी केसाराम भारी से एक मामले में उसकी माताजी एवं मौसी के नाम दिया गया स्थगन हटाने तथा पत्थर गढी का आदेश करवाने के एवज में 50,000 रूपये की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म मामला: चिन्मयानंद कांड में SIT को आज मिल सकती है पीड़िता को गिरफ्तार करने की इजाजत

आरोपी ने 25,000 रूपये एक माह पूर्व ले लिये थे. उन्होंने बताया कि आरोपी छोगाराम विश्नोई को सोमवार को दोनों फाइलों के 5000-5000 रूपये (कुल 10000 रूपये) लेते हुए रंगें हाथो गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.