Prashant Bhushan Guilty: वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण अवमानना केस में दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को सजा पर होगी बहस
प्रशांत भूषण (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल सर्वोच्य न्यायालय ने अवमानना मामले में प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan Guilty) को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही सजा को लेकर सुनवाई 20 अगस्त को होगी. ट्वीट मसले में खुद संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वरिष्ठ वकील को दोषी करार दिया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि ट्वीट भले ही अप्रिय लगे लेकिन ये अवमानना नहीं है. वरिष्ठ वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े और चार पूर्व सीजेआई को लेकर दो अलग-अलग ट्वीट किया था. जिसके बाद खुद ही सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन लेते हुए अवमानना की कार्रवाई शुरू करते हुए प्रशांत भूषण को नोटिस थमा दिया था. यह भी पढ़ें-Palghar Lynching Case: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मामले में जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

ANI का ट्वीट-

वहीं नोटिस मिलने के बाद वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जवाब देते हुए कहा था कि सीजेआई की आलोचना सुप्रीम कोर्ट की गरिमा कम नहीं करता है. अपने 142 पन्नों के जवाब में भूषण ने अपने दो ट्वीट पर कायम नजर आए थे. साथ ही कोर्ट ने इससे पहले प्रशांत भूषण की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने 22 जुलाई के फैसले को वापस लेने की अपील की थी.