Bihar: हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

हाजीपुर, 3 जुलाई: बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Bihar साइबर ठगी में पटना के व्यापारी को पांच लाख रुपये का लगाया चूना

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके बैग से 21 पीस अर्धनिर्मित लोहे की पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहे की बैरल बरामद किया गया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार निवासी सोनू अग्रवाल के रूप में की गई.

अधिकारी ने बताया कि सोनू ने पूछताछ के क्रम में कई बातें बताई पुलिस की दो टीमें बनाई गई, जिसे छापेमारी के लिए गोरखपुर और मुंगेर भेजी गई उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को गिरफ्तार कर लिया मुजफ्फरपुर (रेल ) पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है गिरफ्तार लोगों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा छापेमारी भी की जा रही है..

Share Now

\