Cyclone Tauktae: चक्रवात तौकते को देख राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने का किया आग्रह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में जारी चक्रवात तौकता अलर्ट के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की.

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 15 मई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में जारी चक्रवात तौकता अलर्ट के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में चक्रवात अलर्ट जारी किया गया है.

चक्रवात तौकते के चलते पहले से ही कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं. कृपया सुरक्षित रहें." उनकी टिप्पणी केंद्रीय जल आयोग द्वारा केरल और तमिलनाडु के लिए एक ऑरेंज बुलेटिन जारी करने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि चक्रवाती तूफान तौकते के कारण भीषण बाढ़ की आशंका है. यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2021: कोरोना के कहर के चलते सांकेतिक रूप से खोले गए गंगोत्री धाम के कपाट

आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों तटीय राज्यों में जल स्तर खतरे और सबसे ज्यादा बाढ़ स्तर तक पहुंचने की संभावना है चक्रवात के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक कर रहे हैं.

Share Now

\