श्रीनगर: हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) कमांडर बुरहान वानी (Burhan Wani) के एनकाउंटर के आज तीन साल पूरे हो गए है. हर साल की तरह इस साल भी अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में बंद बुलाया है. वहीं विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए है. इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई है.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक बुरहान वानी की बरसी के मौके पर हिंसा को रोकने के लिए सारे उपाए किए जा चुके है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे अमरनाथ यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
यह भी पढ़े- बुरहान वानी के खात्मे के बाद जाकिर मूसा बना था आतंकियों का पोस्टर बॉय, सेना ने ऐसे दी मौत
हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई वाले अलगाववादी दलों के एक समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने लोगों से अपील की है कि वे 'बुरहान वानी की शहादत' याद रखने के लिए सोमवार को कश्मीर बंद करें. इसके चलते जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है.
Jammu & Kashmir: Shut down in Srinagar today, on the 3rd death anniversary of terrorist Burhan Wani. pic.twitter.com/QLc07Mxu8r
— ANI (@ANI) July 8, 2019
गौरतलब हो कि साल 2016 में सुरक्षाबलों के साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी ढेर हो गया था. उसके मारे जाने के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. महीनों तक चले विरोध-प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में लगभग 100 लोगों की जान गई थी.