सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. ऐसा करने के दौरान भारतीय जवानों ने एक आतंकी को ढेर भी किया है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, "आतंकवादी उड़ी सेक्टर के कस्तूरी नार इलाके में मारा गया, जहां सुरक्षा अभियान चल रहा है." फिलहाल बारामूला में सेना का आपरेशन जारी है.
ख़बरों के अनुसार सेना को अपने सूत्रों से रविवार सुबह बारामुला के कस्तूरी नार में घुसपैठ होने की खबर मिली. सेना मौके पर पहुंची जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे जवाब में सेना ने कार्रवाई करते हुए 1 आतंकी को मार गिराया.
Security forces foil infiltration bid in Baramulla, kill one terrorist. Operation in progress. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 19, 2018
बता दें कि शुक्रवार शाम को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसके चलते दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार शाम छोटे हथियारों और मोर्टार के जरिए करनाह सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
वहीं, शुक्रवार को ही पुलवामा जिले में हुए एक ग्रेनेड हमले में घायल एक नागरिक की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अवंतीपोरा शहर में ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए अब्दुल अहद की हालत गंभीर होने से आज (शुक्रवार) मौत हो गई." उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को एक ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गए.