Delhi AAP Protest: दिल्ली में 'आप' का BJP मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा- देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदर्शन का एलान किये जाने के मद्देनजर यहां रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

Delhi AAP Protest: दिल्ली में 'आप' का BJP मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा- देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

 Delhi AAP Protest: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदर्शन का एलान किये जाने के मद्देनजर यहां रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: BJP Headquarters AAP Protest: दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर AAP का हल्ला बोल! सुरक्षा को लेकर ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर लगी रोक

दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर होने वाले प्रदर्शन के कारण यातायात पुलिस ने परामर्श भी जारी किया है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कारण डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

देखें वीडियो:

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ''भाजपा मुख्यालय के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का 'खेल खेलने' का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ''वे हमारी पार्टी के पीछे पड़े हैं और हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल भेज रहे हैं... आज आपने मेरे निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार को जेल भेज दिया. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा कह रही है कि वे आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे.  उन्होंने कहा, ''मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ कल दोपहर को भाजपा कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री, जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi AAP Protest Video: दिल्ली के सीएम केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे BJP मुख्यालय, विरोध प्रदर्शन शुरू

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, 34 फीसदी तक बढ़ेगी सैलरी; जानें आपकी जेब में कब आएंगे पैसे

Schoolboy Falling Into Open Pit: यूपी के अलीगढ़ में साइकिल चलाते समय खुले गड्ढे में गिरने के बाद छात्र घायल, देखें वीडियो

How To Buy WCL 2025 Match Tickets: कल से शुरू होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का महाकुंभ, यहां जानें इन हाईवोल्टेज मुकाबले की टिकट कैसे खरीदें

\