Corona: क्या देश में आएगी चौथी लहर? XE वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में मिला दूसरा केस

बीएमसी ने मुंबई में फिर से XE वैरिएंट से संक्रमित शख्स मिलने का दावा किया है. मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट से सक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था.

सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 9 अप्रैल: यह अब आधिकारिक है. कोरोनोवायरस वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सई का पहला मामला मुंबई में पाया गया है और इसकी पुष्टि एनसीडीसी, दिल्ली ने की है. संक्रमित एक 67 वर्षीय पुरुष है, जिसने मुंबई से गुजरात के वडोदरा की यात्रा की थी, जहां उसे 12 मार्च को हल्का बुखार हुआ था. Maharashtra: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट से सक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था, जहां एक होटल में मीटिंग में शामिल होने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण परीक्षणों के लिए भेजे गए थे और शनिवार को जो परिणाम आए, उसमें ओमिक्रॉन एक्सई पाया गया. उन्हें पूरी तरह से कोविशील्ड का टीका लगाया गया था, पूरी तरह से एसिम्पटोमैटिक और स्थिर हैं, और अब उनके संपर्कों का पता लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी महिला फिल्म कोस्ट्यूम डिजाइनर को ओमिक्रॉन एक्सई वेरिएंट से संक्रमित घोषित किया गया था, लेकिन बाद में केंद्र ने इससे इनकार किया. सरकार ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जीनोमिक संरचना में बार-बार बदलाव वायरस के प्राकृतिक जीवन चक्र का हिस्सा है. साथ ही लोगों को सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई.

Share Now

\