नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ हुई लूटपाट, हत्या कर भागे बदमाश; तलाश जारी
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में बुधवार देर रात एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ हुई लूटपाट और छात्र पर हमला कर भागे बदमाशों का शनिवार तक सुराग नहीं लग पाया. हमले में घायल छात्र की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस इस मामले में नोएडा से लेकर गाजियाबाद और मेरठ तक बदमाशों की तलाश कर रही है.
गौतमबुद्धनगर, 6 सितंबर: गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में बुधवार देर रात एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ हुई लूटपाट और छात्र पर हमला कर भागे बदमाशों का शनिवार तक सुराग नहीं लग पाया. हमले में घायल छात्र की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस इस मामले में नोएडा (Noida) से लेकर गाजियाबाद और मेरठ तक बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं घायल छात्र अक्षय कालरा की शुक्रवार देर रात फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. , अक्षय पर हमला कर बदमाशों ने कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने इस पूरे मामले में 40 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की है और 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. हालांकि पुलिस ने 4 टीमें बनाई हैं जो गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले में छानबीन कर कर रही है.
डीसीपी राजेश एस.ने बताया, "पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही कई संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ भी की जा रही है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है." पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अक्षय पर हमला ईंट या पत्थर से किया गया और अक्सर इस तरह के हमले गलीमोहल्ले के बदमाश ही करते हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की और उन्हें मालूम था कि यह छात्र अक्सर रात में बाहर निकलता है.
नोएडा सेक्टर-62 की एक सोसाइटी में रहने वाले बी-टेक के छात्र अक्षय कालरा बुधवार देर रात अपनी क्रेटा कार लेकर घर से निकला था. घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर उसकी कार रुकवा ली थी. बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट भी की. कार व अन्य सामान लूट बदमाश छात्र को सड़क पर फेंककर भाग गए थे. गंभीर रूप से घायल छात्र की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.