रीवा (मध्य प्रदेश), 9 अप्रैल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ग्रामीण यांत्रिक सेवा (आरईएस) विभाग में पदस्थ एक निलंबित एसडीओ ने यहां अपने घर में रुपये के कथित विवाद में अपनी पत्नी और बहू को बंधक बनाने के बाद अपने समधी को पैर में गोली मारकर (Shot Down) कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद अधिकारी को गिरफ्त में लेकर परिजन को मुक्त कराया. जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि डिंडोरी जिले में आरईएस विभाग में पदस्थ उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) सुरेश मिश्रा (57) ने बृहस्पतिवार को पैसों के विवाद में रीवा में अपने घर में अपनी पत्नी और बहू को बंदूक की जोर पर बंधक बना लिया और दोनों को आतंकित करने के लिये घर में हवा में कई गोलियां भी चलायीं.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ उनके समधी श्रीनिवास भी उनके घर पहुंचे और मिश्रा को समझाने का प्रयास किया. इस पर मिश्रा ने अपनी समधी पर भी गोली दाग दी जो कि उनके पैर में लगी और वह घायल हो गये. उन्होंने बताया कि मिश्रा ने लगभग 12 घंटे तक अपनी पत्नी और बहू को घर में बंधक बनाकर हंगामा किया. सिंह ने बताया कि काफी देर तक समझाने के बावजूद जब मिश्रा शांत नहीं हुए तो पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाजा तोड़कर एसडीओ को कब्जे में लिया और परिवार को बंधन से मुक्त कराया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: तीन महिलाओं का दावा – उन्हें कोविड-19 के बदले रैबीज निरोधक टीका दिया गया
उन्होंने बताया कि मिश्रा ने अपने घर में लगभग 10 राउंड हवाई फायर किये. पुलिस ने खाली कारतूस मौके से बरामद किये हैं.
एसपी ने बताया कि आरोपी मिश्रा को भादवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) तथा 342 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मिश्रा की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के चलते उसे उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
सिंह ने बताया कि मिश्रा डिंडोरी जिले में आरईएस विभाग में पदस्थ थे तथा वित्तीय अनियमितताओं के चलते फिलहाल निलंबित चल रहे हैं.