Firozabad SDM Kriti Raj: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला IAS अफसर ने अस्पतालों में लापरवाही करने वालों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया है. दरअसल, मरीजों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद SDM कृति राज ने जिले के एक एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का घूंघट ओढ़कर औचक निरीक्षण किया.
SDM ने मरीज की कतार में खड़े होकर एक रुपये की पर्ची कटाई. इसके बाद नंबर आने पर डॉक्टर को दिखाने पहुंच गईं. इस दौरान स्वास्थ्य केद्र में उन्हें कई खामियां मिली.
ये भी पढ़ें: गर्भपात का गंदा खेल! नेलामंगला के अस्पताल में 74 भ्रूण हत्या का सनसनीखेज खुलासा, डॉक्टर और मालिक फरार
वीडियो देखें:
Uttar Pradesh | Sub-Divisional Magistrate Sadar Kriti Raj inspected a government health centre in Firozabad in a veil, after receiving several complaints regarding inconveniences faced by patients.
(Photo source: SDM office) https://t.co/mX0dD6WvRd pic.twitter.com/3vDGeuOOOy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
जब इस बात का खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला SDM हैं, तो वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गया. SDM कृति राज ने अस्पताल के अंदर जाकर दवाईयां भी चेक की. इस दौरान वहां 50 फीसदी दवाएं एक्सपायर मिलीं. उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी देख स्वास्थ्य कर्मियों को लताड़ लगाई और लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी दी.
वीडियो देखें:
#WATCH | Uttar Pradesh: SDM Sadar Kriti Raj says, "I had received a complaint in regards to Dida Mai health centre that the doctor was not present even after 10 am to administer the injection for dog bite. I went there anonymously in a veil, the doctor's behaviour was not… https://t.co/mX0dD6WvRd pic.twitter.com/5K3bx5wVCZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
औचक निरीक्षण के बाद SDM कृति राज ने कहा कि मुझे दीदा माई स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ मरीजों की लगातार शिकायतें मिल रही थी. मरीजों का कहना था कि यहां कुत्ता काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं. डॉक्टर सुबह 10 बजे के बाद भी मौजूद नहीं रहते हैं. यहां अधिकांश दवाओं का स्टॉक खत्म रहता है और साफ-सफाई भी नहीं रखी जाती है. निरीक्षण के क्रम में यहां अव्यवस्था देखी गई है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दे दी गई है.