ओडिशा: पुलिस और BJP महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, कॉन्स्टेबल का पकड़ा कॉलर, देखें VIDEO
30 सेकेंड के एक वीडियो में ओडिशा पुलिस और बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं को भिड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कार्यकर्ता पहले पुरुष पुलिस अधिकारी को धक्का देती है और फिर वहां मौजूद महिला कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़ लेती है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी महिला विंग की कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हो गई. महिला कार्यकर्ता पिपली गैंगरेप और हत्या मामले (Pipili Gang rape and Murder Case) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. इस हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के 30 सेकेंड के एक वीडियो में ओडिशा पुलिस और बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं को भिड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कार्यकर्ता पहले पुरुष पुलिस अधिकारी को धक्का देती है और फिर वहां मौजूद महिला कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़ लेती है. बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
मामला पिपिली गैंगरेप और मर्डर केस का है. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस घटना पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पीड़ित परिवार को जानबूझ कर इंसाफ दिलाने में देरी कर रही है. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बैठ कर पिपिली बलात्कार कांड के खिलाफ धरना दिया. धरना के कारण भुवनेश्वर में सड़कों पर लंबा जाम लग गया. पुलिस को जाम खुलवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा, इसी क्रम में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. सूत्रों के मुताबिक कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायक मारपीट मामले में जेएन गणेश के खिलाफ FIR दर्ज, पार्टी से भी किया गया सस्पेंड
बता दें कि पिपली गैंगरेप का मामला ओडिश में इन दिनों काफी चर्चा में है. साल की शुरुआत में ओडिशा दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने 5 जनवरी को बारीपदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ओडिशा सरकार महिलाओं और लड़कियों के कल्याण के लिए कार्य नहीं कर रही है. पीएम ने इस दौरान पीपली गैंगरेप मामले की दोबारा जांच कराने की अपील की थी. गौरतलब है कि पिपली में 2011 में 19 साल की एक लड़की से बलात्कार हुआ था और कोमा में रहने के दौरान 2012 में उसकी मौत हो गई थी.