हरिद्वार, 11 फरवरी : बहादराबाद थाना क्षेत्र में सड़क पर बेकाबू कार ने बरातियों को रौंद डाला. एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 31 लोग घायल बताए गए हैं. गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो चालक की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. जबकि कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जबकि यातायात को सामान्य कराया गया. मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. यह भी पढ़ें : टप्पेबाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार
डांस के दौरान बेकाबू कार ने बारातियों को रौंदा, हादसे में एक की मौत, 31 लोग घायल
उत्तराखंड में हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र का है मामला@haridwarpolice @uttarakhandcops pic.twitter.com/L3NBHibxNI
— Shubham Rai (@shubhamrai80) February 11, 2023
10 बराती अस्पताल में भर्ती हैं जबकि कुल 31 घायल हुए हैं. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कार चालक भी घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.