चंडीगढ़, 11 दिसंबर : हरियाणा (Haryana) सरकार ने आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर 14 दिसंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा की. स्कूल रोजाना सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के लिए खुलेंगे. नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए कक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू होंगी.
स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of school education) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या किसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में स्कूल आने से पहले सामान्य स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब में हादसे का शिकार होते-होते बची Assam Express, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
यह स्वास्थ्य रिपोर्ट कक्षा में शामिल होने से 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने से पहले माता-पिता की अनुमति पहले की तरह अनिवार्य होगी.