Maharashtra School Timing Changed: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव, आदेश जारी
महाराष्ट्र सरकार ने प्री-प्राइमरी से चौथी कक्षा तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. कक्षाएं अब सुबह 9 बजे या उसके बाद संचालित होंगी.
School Timing Changed: महाराष्ट्र सरकार ने प्री-प्राइमरी से चौथी कक्षा तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. कक्षाएं अब सुबह 9 बजे या उसके बाद संचालित होंगी. सरकारी आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से चौथी कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से पहले है, उन्हें अपना समय बदलना होगा.
जिन स्कूलों को अपना समय बदलने में कठिनाई हो रही है, उन्हें संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर उचित राय लेनी चाहिए.
स्कूल टाइमिंग में क्यों किया गया बदलाव?
आदेश में स्कूल की टाइमिंग बदलने की वजह भी बताई गई है. इसमें कहा गया है कि यह कदम छात्रों की जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए उठाया गया है. आजकल बच्चे देर से सोते हैं. तेज संगीत और मनोरंजन के चलते उन्हें उचित नींद नहीं मिल पा रही है. स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में निर्धारित शिक्षण घंटों का पालन करना होगा. इससे छात्रों की पढ़ाई में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
राज्यपाल ने बदलाव की जताई थी इच्छा
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में राज्यपाल रमेश बैस ने अपने एक भाषण में इसका जिक्र किया था. उन्होंने प्राथमिक कक्षाओं के शुरुआती समय को बदलने की इच्छा जताई थी. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला राज्यपाल के इस संकेत के बाद लिया गया है.