कोरोना संकट: असम में डिटेंशन सेंटर से लोगों को छोड़ने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस
कोरोना वायरस ने भारत में कहर बरपाया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले किया था जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। असम में कोरोना वायरस के भी मामले सामने आए है. कोरोना संकट के मद्दे नजर सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका दायर कर कहा मांग की गई है कि 2 साल से ज्यादा का समय पूरा करने वाले जो भी लोग डिटेंशन कैंप में हैं ऐसे लोगों को छोड़ दिया जाए. इसके पीछे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने की वजह बताई गई है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) ने भारत में कहर बरपाया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले किया था जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. असम (Assam) में कोरोना वायरस के भी मामले सामने आए है. कोरोना संकट के मद्दे नजर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक याचिका दायर कर कहा मांग की गई है कि 2 साल से ज्यादा का समय पूरा करने वाले जो भी लोग डिटेंशन सेंटर (Detention Centers) में हैं ऐसे लोगों को छोड़ दिया जाए. इसके पीछे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने की वजह बताई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका 25 मार्च को जस्टिस एंड लिबर्टी इनिशिएटिव (Justice and Liberty Initiative) की तरफ से दायर की गई थी.
बता दें कि इस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. असम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है. साथ ही कुल 2 हजार लोगों के सैंपल्स का टेस्ट सोमवार को लिया गया है जिनकी रिपोर्ट आने वाली है. यह भी पढ़े-असम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हुई, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा बोले-तबलीगी जमात में शामिल लोग अगर आज शाम तक सामने नहीं आए तो केस होगा दर्ज
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े चार हजार के पास पहुंच गई है. साथ ही 114 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4 हजार 421 है. जिनमें 3,981 सक्रिय केस का समावेश है. जबकि 325 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो गए हैं.